Uttarakhand News

उत्तराखंड में पासपोर्ट बनाने का झनझट खत्म, घर तक आएगी मोबाइल वैन


Uttarakhand News: Passport Making: देहरादून के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए एक नई पहल की है। अब उत्तराखंड के दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि पासपोर्ट कार्यालय ने मोबाइल वैन सेवा शुरू की है। इस सेवा का उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचना है, जो पासपोर्ट सेवा केंद्रों तक नहीं जा सकते।

मोबाइल वैन सीधे आवेदकों के घरों या प्रतिष्ठानों तक पहुंचेगी और पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया को पूरा करेगी। वैन बायोमेट्रिक डेटा संग्रहण उपकरण से सुसज्जित है, जिससे आवेदकों के बायोमेट्रिक्स लिए जाएंगे और पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया को तेज और सुगम बनाया जाएगा। इस सेवा से देहरादून के पासपोर्ट सेवा केंद्र पर अपॉइंटमेंट्स की संख्या भी कम हो जाएगी, जिससे सभी को समय पर अपॉइंटमेंट मिल सकेगी।

Join-WhatsApp-Group

मोबाइल वैन सेवा का ट्रायल चरण 30 सितंबर से शुरू किया गया है, जिसमें प्रतिदिन पांच अपॉइंटमेंट्स की प्रक्रिया की जाएगी। ट्रायल फेज के बाद, इस सेवा को और विस्तारित किया जाएगा ताकि अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। भविष्य में, वैन प्रतिदिन 50 अपॉइंटमेंट्स तक संभाल सकेगी, जिससे दूरदराज के क्षेत्रों में भी पासपोर्ट सेवा की पहुंच बढ़ेगी।

इस नई सेवा का औपचारिक उद्घाटन शनिवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे द्वारा किया गया। विदेश मंत्रालय की इस अभिनव पहल का उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचना है, जिन्हें पासपोर्ट सेवा केंद्रों तक पहुंचने में कठिनाई होती है। वैन में लगे आधुनिक उपकरणों की मदद से पासपोर्ट आवेदन की पूरी प्रक्रिया सुरक्षित और सुविधाजनक हो गई है।

उत्तराखंड के ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए यह सेवा विशेष रूप से फायदेमंद है, क्योंकि अब उन्हें पासपोर्ट बनवाने में किसी भी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस पहल से पासपोर्ट सेवा और अधिक सुलभ और तेज़ हो जाएगी।

To Top