Dehradun News

देहरादून में जल्द शुरू होगी आधुनिक ईवी मिनी बस शटल सेवा

Mini Electric Bus
Ad

EV Shuttle : Dehradun : Mini Electric Bus : Smart Transport : Automated Parking : मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में देहरादून जिला प्रशासन जल्द ही शहर में आधुनिक मिनी इलेक्ट्रिक बसों (ईवी) की शटल सेवा शुरू करने जा रहा है। इस सेवा के तहत 13 सीटर नई ईवी बसें खरीदी जाएंगी, जिनका संचालन शहर के तीन ऑटोमेटेड पार्किंग स्थलों – परेड ग्राउंड, तिब्बती मार्केट और कोरोनेशन से किया जाएगा।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने वर्चुअल बैठक में स्मार्ट सिटी, एडॉर्न संस्था और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि बस स्टॉपेज, चार्जिंग स्टेशन, रूट चार्ट और पार्किंग से संबंधित सभी व्यवस्थाएं शीघ्र पूरी की जाएँ।

ईवी मिनी बसों की शटल सेवा पार्किंग में वाहन रखने वाले लोगों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी, जबकि आम जनता के लिए न्यूनतम टिकट दर लागू होगी। प्रारंभिक चरण में 5 बसों की खरीद की जा रही है…जिन्हें भविष्य में जरूरत अनुसार बढ़ाया जाएगा।

इस सेवा से शहर में जाम कम होगा और लोगों को बेहतर पार्किंग तथा आवागमन की सुविधा मिलेगी। वर्तमान में ‘फ्री सखी कैब सुविधा’ भी संचालित की जा रही है….जो पार्किंग से व्यस्त इलाकों तक यात्रियों को मुफ्त ले जा रही है।

जिला प्रशासन के अनुसार बस सेवा शुरू होने के बाद घंटाघर, सुभाष रोड, गांधी पार्क, परेड ग्राउंड सहित लगभग 10 किलोमीटर के दायरे में नागरिकों को आधुनिक और हरित परिवहन की सुविधा मिलेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top