
देहरादून: उत्तराखंड में इस समय मॉनसून पूरे शबाब पर है और आसमान से राहत के साथ-साथ मुसीबतें भी बरस रही हैं। मौसम विभाग ने आज देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बादलों की गड़गड़ाहट, बिजली की चमक और तेज़ हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं।
मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के ताज़ा अपडेट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तराखंड में मॉनसून और भी सक्रिय हो गया है। 6 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन कुछ इलाकों में भारी बारिश भी परेशान कर सकती है। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़कों के बंद होने की संभावना बनी हुई है, इसलिए यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
राजधानी देहरादून में आज बादल घिरे रहेंगे और कई जगहों पर तेज़ बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। येलो अलर्ट को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। उधर, मशहूर हिल स्टेशन मसूरी में भी बारिश अपना रंग दिखा रही है। माल रोड पर पानी भरने से पर्यटकों को थोड़ी मुश्किल हुई…मगर ठंडी हवाओं और हरियाली ने मौसम को और भी हसीन बना दिया।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट….
देहरादून: गरज-चमक के साथ तेज़ बारिश, बिजली गिरने की आशंका और जलभराव का खतरा।
पौड़ी: पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी, यात्रा पर निकलने से पहले मौसम की जानकारी ज़रूर लें।
नैनीताल: झीलों के शहर में बारिश का मज़ा जरूर लें…लेकिन सुरक्षा का भी ध्यान रखें।
बागेश्वर: भारी बारिश के साथ तेज़ हवाएं परेशान कर सकती हैं।
तो अगर आप भी पहाड़ों की रवानगी का लुत्फ उठाने की तैयारी में हैं, तो छाता, रेनकोट साथ रखें और मौसम अपडेट पर नज़र बनाए रखें!






