
Haldwani: Roadways: Buses: Festival: दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे प्रमुख त्योहारों के समापन के बाद अब घर लौटे लोगों की वापसी की तैयारी शुरू हो गई है। उत्तराखंड परिवहन निगम ने दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद जैसे बड़े शहरों की ओर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतज़ाम किए हैं।
हल्द्वानी और काठगोदाम रोडवेज डिपो मिलकर कुल 130 बसें चलाने जा रहे हैं, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। दीपावली से पहले हजारों लोग अपने गांवों और कस्बों में त्योहार मनाने के लिए उत्तराखंड पहुंचे थे। अब जब त्योहारों की छुट्टियाँ समाप्त हो रही हैं, तो बड़ी संख्या में लोग वापस अपने कार्यस्थलों की ओर लौट रहे हैं।
हल्द्वानी रोडवेज डिपो के एआरएम के अनुसार, 70 बसें हल्द्वानी डिपो से और 60 बसें काठगोदाम डिपो से चलाई जाएंगी।
बता दें कि 19 अक्टूबर से यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त बसें भी लगाई जा रही हैं। इसके अलावा, निगम ने दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा जाने वाले प्रमुख मार्गों पर निगरानी और यातायात नियंत्रण की विशेष व्यवस्था की है। विभाग ने सभी चालकों और परिचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे सुरक्षा मानकों का पालन करें और यात्रियों को समय पर गंतव्य तक पहुँचाने की पूरी जिम्मेदारी निभाएं। निगम ने यात्रियों से अपील की है कि वे अग्रिम बुकिंग कर लें ताकि अंतिम समय में सीटों की कमी या असुविधा का सामना न करना पड़े।






