Breaking News

हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के लिए परेशानी बढ़ी, 200 डीलर्स की फंस गई है पेमेंट !


Hero electric Dealership opposition:- देश की जानी मानी कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड के लिए समस्याएं अब बढ़ती नजर आने लगी हैं। एक तरफ जहां इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट के लिए मानी जाने वाली हीरो इलेक्ट्रिक की सेल्स में इजाफा नहीं हो रहा, वहीं दूसरी तरफ अब डीलर्स भी कंपनी से खासा नाराज नजर आ रहे हैं। गुरुग्राम में कंपनी के हेड क्वार्टर के बाहर लगभग 200 डीलर सैकड़ो करोड़ रुपए के बकाए की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। (Hero electric private limited dealers opposition)

डीलर्स ने किया करोड़ों रुपए अटकने का दावा

Join-WhatsApp-Group

डीलर्स द्वारा चुने गए प्रेसिडेंट निशांत बंसल बताते हैं कि 7 अगस्त की सुबह से देश भर से कई डीलर्स इस हेडक्वार्टर के बाहर बैठे हुए हैं। उनका कहना है कि देशभर में लगभग हीरो इलेक्ट्रिक के 600 डीलर्स है, और इन सभी डीलर्स का दावा है कि कंपनी के पास उनके कई करोड़ रुपए पेंडिंग है। कंपनी पर इल्जाम लगाते हुए निलेश बताते हैं कि जब भी डीलर्स द्वारा कोई स्कूटर बेचा जाता है तो उस पर 3 साल की वारंटी होती है, लेकिन कंपनी ने पिछले एक से डेढ़ साल में किसी भी स्कूटर का वारंटी मैटेरियल नहीं भेजा है। इसके अलावा कंपनी ने डीलर से स्कूटर के पैसे तो ले लिए, लेकिन डीलर्स को स्कूटर ही नहीं भेजे। वहीं कुछ डीलर्स को बिना बैटरी और चार्जर के स्कूटर भेजे गए हैं। (Problems faced by the dealers of Hero electric private limited)

कंपनी से अपनी शिकायतों को दर्ज करते हुए निलेश बताते हैं कि कंपनी ने सभी डीलर्स से मिलकर 400 से 500 करोड़ रुपए रोक लिए हैं। इसमें डीलर्स की सिक्योरिटी भी कंपनी के पास जमा है। अपनी परेशानी बताने के बाद भी कंपनी की तरफ से डीलर्स को कोई मदद नहीं मिल रही है। इसके अलावा ग्राहक आए दिन डीलरशिप पर पहुंचकर वारंटी पर गाड़ियां ना ठीक कर पाने की शिकायत करते हैं। डीलर्स का कहना है कि कंपनी के इस बर्ताव से उनके पैसे ही नहीं बल्कि इज्जत पर भी सवाल उठ रहे हैं। (Dealers complain of the ill management by the company)

सभी व्यापारी लोगों का कहना है कि यह मामला करीब डेढ़ साल से चल रहा है लेकिन इसमें उन्हें सिर्फ धोखा ही मिल रहा है। लोगों की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। डीलर्स यहां तक भी दावा कर रहे हैं कि कंपनी की तरफ से उन्हें धमकी मिलना शुरू हो चुकी है। वह चाहते हैं कि मामले में सरकार भी उनका साथ दें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हुए डीलर्स का कहना है कि जल्दी उनके हित में कोई फैसला लिया जाए (Hero electric dealers request PM Modi to take action)

To Top