Bageshwar News

बागेश्वर के कैप्टन नारायण सिंह की मेहनत रंग लाई, अग्निवीर भर्ती में 55 से अधिक युवाओं का चयन

Ad

Bageshwar: Agniveer: Captain Narayan Singh: जिले की प्रतिष्ठित सैन्य प्रशिक्षण संस्था यूथ इंडिया अकादमी ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट सफलता से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सेवानिवृत्त कैप्टन नारायण सिंह के मार्गदर्शन में संचालित यह निश्शुल्क अकादमी वर्ष 2017 से निरंतर युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। इस वर्ष आर्मी अग्निवीर भर्ती में अकादमी के 55 से अधिक प्रशिक्षुओं का फाइनल चयन हुआ है, जिसे पूरे जिले में ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है।

शनिवार को चयनित युवा जब अकादमी लौटे, तो मैदान उत्साह, जोश और गर्व से गूंज उठा। सफल अभ्यर्थियों ने अपनी उपलब्धि कैप्टन नारायण सिंह के साथ साझा की। कैप्टन सिंह ने कहा कि यह सफलता युवाओं की लगन, अनुशासन और कठिन परिश्रम का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं में क्षमता की कोई कमी नहीं होती, उन्हें बस सही दिशा और अवसर की जरूरत है।

ग्रामीण पृष्ठभूमि से आए चयनित युवाओं ने बताया कि अकादमी में सुबह से देर शाम तक चलने वाली दौड़, शारीरिक अभ्यास, लिखित परीक्षा की तैयारी और मानसिक प्रशिक्षण ने उन्हें चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन करने में सक्षम बनाया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कैप्टन सिंह और संस्थान के कठोर लेकिन सार्थक प्रशिक्षण को दिया।

स्थानीय लोगों और परिजनों ने भी इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि सीमित संसाधनों वाले पहाड़ी क्षेत्र से इतने बड़े पैमाने पर चयन होना प्रेरणादायक है। यह उपलब्धि न केवल जिले, बल्कि पूरे क्षेत्र के युवाओं में नई ऊर्जा और उम्मीद जगाने वाली है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top