Nainital-Haldwani News

राशन कार्ड फर्जीवाड़ा,हल्द्वानी में करीब सवा लाख राशन कार्डों की दोबारा जांच होगी


हल्द्वानी: फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर गरीबों का राशन लेने वालों के लिए विभाग सख्त कार्यवाही करने के मूड में हैं। हल्द्वानी ब्लाॅक के करीब सवा लाख राशन कार्डों की दोबारा जांच होगी। फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाकर राशन कार्ड बनवाने का काम लंबे वक्त से चल रहा था और विभाग के पास लगातार शिकायते पहुंच रही थी। बताया जा रहा है कि दोबारा जांच के लिए ग्राम विकास अधिकारियों, पटवारियों की टीमें हल्द्वानी के प्रत्येक वार्ड और गांव जाकर भौतिक सत्यापन करेंगी। फर्जी राशन कार्ड पकड़े जाने पर कार्ड निरस्त तो होने के साथ मुकदमा भी दर्ज होगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अहम फैसला: बेटियों का भी होगा पिता की संपत्ति पर हक !

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: ISRO द्वारा हुई जांच, सेंसर्स बदलेंगे नैनीझील की तस्वीर, Welldone डीएम बंसल

खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से कहा जा रहा है कि पहले चरण की कार्रवाई जल्द शुरू होगी। जांच के लिए पहले पांच वार्ड और पांच गांव चुने जाएंगे। राशन कार्ड बनाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने वाले पहले भी पकड़े गए हैं। कई ऐसे लोग भी थे जिनकी सालाना कमाई पांच लाख से अधिक थी। खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से ऐसे 500 लोगों को चिह्नित कर नोटिस भेजा था। इस साल जून और जुलाई में ही विभाग ने ऐसे एक हजार राशन कार्ड निरस्त किए थे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:16 साल की नाबालिग छात्रा प्रेम प्रसंग के चलते खत्म की जीवनलीला

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब सरकारी कर्मियों का अब नहीं कटेगा एक दिन का वेतन, जारी हुआ आदेश

दो साल पहले तक हल्द्वानी में नगर निगम का क्षेत्र काफी कम था। अधिकांश हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में आता था। ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्ड बनाने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की होती थी और वहां चहेतों का मनमाफिक सफेद, पीला राशन कार्ड बनवाया जाता था। 2014-15 से आय प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया। लेकिन तहसीलों कार्यालयों में अंदर तक पकड़ रखने वालों ने फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाकर खूब कमाई की। इस बारे में जिला पूर्ति अधिकारी नैनीताल मनोज कुमार बर्मन ने बताया कि हल्द्वानी में राशन कार्डो की जांच की जाएगी। इस संबंध में सीडीओ से आदेश प्राप्त हुए हैं। जल्द ही पहले चरण की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जानलेवा कुट्टू का आटा, सेवन करने वाले 115 हॉस्पिटल में भर्ती

यह भी पढ़ें: बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड पुलिस आगे आई, DIG जोशी की शानदार पहल

To Top