National News

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेनों में शामिल नहीं वंदे भारत, आँकड़े कर देंगे हैरान


Top 5 Earning Trains of India:

रेल से यात्रा करने वाले यात्री हों या फिर किसी भ दुकान पर खाना खाने वाले लोग। ट्रेन-प्लेन-दुकान सभी की आमदनी का अंदाज लगाना सभी की आदत होती है। इस आदत जो जन्म देती है इंसान की जिज्ञासा। और एक बार अगर जिज्ञासा उत्पन्न हो गई तो जवाब मिलने तक चैन-सुकून-सांस कुछ नहीं आती। क्या आपको पता है कि भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन कौनसी है? नहीं जानते तो इस सवाल का जवाब और आपकी जिज्ञासा को शांति इस खबर से मिल जाएगी।

Join-WhatsApp-Group

तेज रफ्तार वंदे भारत रेस में पीछे

हालही में भारत ने वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत कर रेल क्रांति की शुरुआत की थी। तो इसका मतलब यह है कि वंदे भारत सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन है? वंदे भारत, शताब्दी जैसी कई ट्रेनों की कमाई का अंदाज हर कोई लगाता है। आधुनिक टेक्नॉलजी से लैस वंदे भारत भले ही लोगों की पसंद है लेकिन कमाई के मामले में अभी यह ट्रेन कई ट्रेनों से पीछे है। वहीं शताब्दी एक्स्प्रेस भी भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेनों की लिस्ट में शामिल नहीं है।

भारत की टॉप 4 ट्रेन

आप जानकार हैरान रह जाएंगे कि शताब्दी एक्स्प्रेस, वंदे भारत से भी ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन है राजधानी एक्सप्रेस। कमाई के मामले में बैंगलोर राजधानी एक्सप्रेस ने सभी ट्रेनों को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर अपनी जगह बनाई है। हजरत निजामुद्दीन से KSR बैंगलोर तक का सफर करने वाली ट्रेन संख्या 22692 ने 2022-23 में 1,76,06,66,339 रुपए की कमाई की।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बीच चलने वाली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस है। ट्रेन संख्या 12314 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस ने 1,28,81,69,274 रुपए की कमाई की।

तीसरे नंबर पर डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ने 2022-23 में 1,26,29,09,697 रुपए की कमाई की। वहीं चौथे स्थान पर मुंबई सेंट्रल जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस है। ट्रेन नंबर 12952 मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ने 1,22,84,51,554 रुपये की कमाई की है।

इन आंकड़ों से साफ है कि इन प्रमुख राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों ने न केवल यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचाया, बल्कि रेलवे की आर्थिक स्थिति में भी मजबूत योगदान दिया है।

To Top