Nainital-Haldwani News

KMVN में ठहरने वाले पर्यटकों को मिलेगी महानगरों जैसी सुविधाएं, अब कार्मिक बनेंगे प्रोफेशनल


नैनीताल: कुमाऊं मंडल विकास निगम उत्तराखंड सरकार का उपक्रम है जिसके द्वारा कुमाऊं मंडल में 46 पर्यटक आवास गृहों का संचालन किया जाता है। निगम द्वारा पर्यटक आवास गृह के साथ-साथ कैलाश मानसरोवर यात्रा एवं आदि कैलाश, ओम पर्वत यात्रा का भी संचालन किया जाता है। आवास ग्रहों का संचालन निगम की प्रमुख गतिविधि होने के कारण पर्यटकों के समुख्ख निगम तथा राज्य सरकार की छवि आवास ग्रहों में कार्यरत मानव संसाधनों में आचरण एवं व्यवहार की कार्य कुशलता पर निर्भर करती है।

पर्यटक आवास गृह में कार्यरत कर्मियों को समय-समय पर पर्यटन सेक्टर में हुए नवाचारों तथा अन्य विधाओं से अवगत कराने तथा जानकारी को अद्यतन करने की आवश्यकता निगम द्वारा महसूस की गई, जिसके उपरांत पर्यटन आवास ग्रहों में तैनात कार्मिकों के सेवाकालीन ट्रेनिंग पर विचार किया गया ताकि प्रशिक्षण के माध्यम से कार्य कार्मिकों का कौशल विकास हो।

Join-WhatsApp-Group

इसके साथ ही पर्यटन उद्योग क्षेत्र में हुए नए प्रयोगों तथा विद्यार्थियों से भी उन्हें अवगत कराया जा सके ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने उपरांत निगम के अतिथि गृह में स्थान करने वाले अतिथियों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सके। इसके मद्देनजर निगम द्वारा कार्मिकों को सेवाकालीन ट्रेनिंग दिए जाने हेतु आम्रपाली इंटस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के साथ 2 वर्ष का एम ओ यू निष्पादित किया गया है जिसके अंतर्गत कुमाऊँ मंडल विकास निगम में सेवारत प्रबंधकों, फ्रंट ऑफिस कार्मिकों, वेटर रूम अटेंडेंट, हाउसकीपिंग स्टाफ आदि को संस्थान द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी।

प्रथम चरण में पर्यटन सीजन प्राप्त होने से पूर्व 150 कार्मिकों को 5 बैच में छह दिवसीय ट्रेनिंग दिया जाएगा। संपादित होने के अवसर पर प्रबंध निदेशक नरेंद्र सिंह भंडारी, महाप्रबंधक एपी वाजपेई, पर्यटन विकास अधिकारी बच्ची राम आर्य और आम्रपाली ग्रुप की ओर से डायरेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह एवं प्रोफेसर प्रशांत, डीन आम्रपाली होटल मैनेजमेंट उपस्थित रहे।

To Top