मसूरी: शहर में पर्यटकों की आमद बढने व जगह जगह वाहन पार्क होने के चलते जाम लगने की समस्या के समाधान को लेकर पालिकाध्यक्ष ने कोतवाल व सभासदों के साथ बैठक की। बैठक में तय किया गया है कि प्रतिबंधित समय शाम पांच बजे के बाद मॉल रोड पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। जिसे भी बैरियर के भीतर प्रवेश करना हो वह निर्धारित प्रतिबंधित समय से पहले एंट्री कर सकेगा। इसके बाद कोई भी वाहन माल रोड पर प्रवेश नहीं करेगा। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी पार्किंग संचालक अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट भी लगाएंगे। बैठक में निर्णय लिया गया है कि माल रोड पर पांच बजे के बाद इमरजेंसी सेवा के अलावा किसी भी वाहन का प्रवेश पूरी तहर से प्रतिबंधित रहेगा।
यह भी पढ़े:दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने नोएडा से औली पहुंचे युवक का गोरसों टॉप में मिला शव
यह भी पढ़े:किसान सड़कों पर डटे रहे और बोले न ठंड का एहसास और ना ही अपने घर को छोड़ने का गम
पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि विगत दिनों पर्यटकों की भारी भीड़ बढ़ने के बाद जगह जगह जाम लग गया था, जिससे पर्यटकों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ा। साथ ही पिक्चर पैलेस गेट पर कर्मचारियों को परेशानी हुई। पालिकाध्यक्ष ने शहर कोतवाल से ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है, जो जगह जगह रोड पर पार्क होती है या फिर प्रतिबंधित समय में मॉल रोड पर प्रवेश करते हैं। उन्होंने कहा कि नगर में व्यवस्था बनाने का कार्य पालिका के साथ पुलिस व प्रशासन का भी है तथा सभी को मिलकर इस समस्या से निदान दिलाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नये साल पर पालिका ने लंढौर रोड पर व्यवस्था बनाने के लिए देहरादून की तर्ज पर स्मार्ट पार्किग की तरह रोड पर पार्किग की व्यवस्था की गई थी, जिससे काफी राहत मिली, लेकिन पुलिस विभाग ने इसे बंद करने को कहा, जो कि ठीक नहीं था। वहीं शहर कोतवाल देवेंद्र सिंह असवाल ने कहा है कि किसी भी वाहन को पांच बजे के बाद माल रोड पर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। माल रोड के बाहर पालिका की स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
यह भी पढ़े:वेतन नहीं मिला तो हड़ताल पर जाएंगे उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी, यात्रियों को होगी परेशानी
यह भी पढ़े:रुद्रप्रयाग भीषण सड़क हादसा,अनियंत्रित होकर गहरी नदी में गिरा ट्रक, चालक की मौके पर मौत