National News

सांसद मनोज तिवारी ने तोड़ा नियम, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 41 हजार रुपए का चालान


नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से पहले देश में तमाम अभियान चलाए जा रहे हैं। भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत बुधवार को दिल्ली के लालकिले से बीजेपी के मंत्रियों और सांसदों ने तिरंगा बाइक रैली निकाली थी। आगे पढ़ें…

रैली में संसाद मनोज तिवारी बिना हेलमेट पहने बुलेट चला रहे थे। उन्हें ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया और 41 हजार रुपए का चालान काटा है। दिल्ली पुलिस ने जब जांच की तो बीजेपी सांसद के पास लाइसेंस और पॉल्यूशन कार्ड नहीं मिला। यही नहीं, मनोज तिवारी जिस बाइक को चला रहे थे, उसमें नंबर प्लेट भी नहीं थी। इसी वजह से उनका इतना भारी भरकम चालान कटा है। आगे पढ़ें…

Join-WhatsApp-Group

चालान काटे जाने की पुष्टि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा कि हेलमेट न पहनने के लिए मांफी चाहता हूं और आज मैं चालान भर दूंगा। इसी के साथ उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि वे ऐसी गलती न करें। आगे पढ़ें…

मनोज तिवारी के खिलाफ दिल्ली यातायात पुलिस कार्रवाई करते हुए हेलमेट नहीं पहनने के लिए एक हजार रुपये, पॉल्यूशन सार्टिफिकेट नहीं होने के लिए 10 हजार रुपये, होने के लिए 5 हजार रुपये, नंबर प्लेट नहीं होने के लिए 5 हजार रुपये और बाइक ओनर वायलेशन के लिए 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आगे पढ़ें…

To Top