Sports News

सांसद पप्पू यादव के बेटे का आईपीएल में चयन, तीस लाख रुपए मिलेंगे

Sarthak Ranjan
Ad

IPL Mini Auction 2026 : Sarthak Ranjan Joins : KKR for : Debut Season : T20Cricket : IPL :अबू धाबी के एतिहाद एरीना में 16 दिसंबर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए मिनी नीलामी आयोजित की गई। इस नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन सबसे महंगे खिलाड़ी बने…जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। केकेआर ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मधीशा पचिराना को 18 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। वहीं, अनकैप्ड खिलाड़ियों प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने समान रूप से 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा।

इस नीलामी में सबसे चर्चा में रहे 29 वर्षीय क्रिकेटर सार्थक रंजन। उन्हें तीन बार की चैम्पियन केकेआर ने 30 लाख रुपये में खरीदा….जो उनके बेस प्राइस के समान है। यह IPL में सार्थक का पहला अनुभव होगा और अब यह देखने वाली बात होगी कि वे आगामी सीजन में केकेआर के लिए कितने मैच खेलते हैं।

सार्थक ने पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए 11 मैचों की 10 पारियों में 495 रन बनाए…जिसमें चार अर्धशतक और एक उच्चतम स्कोर 82 रन शामिल है। इस दौरान उन्होंने 56 चौके और 18 छक्के जड़े और डीपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर रहे।

सार्थक पिछले साल मार्च में सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने अपने पिता पप्पू यादव के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। उनके पिता पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद हैं….जबकि उनकी मां रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा सांसद हैं।

घरेलू क्रिकेट में सार्थक ने दिल्ली की ओर से अब तक 2 फर्स्ट क्लास, 4 लिस्ट-ए और 5 टी20 मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 28 रन बनाए और उनका एवरेज 9.33 रहा। लिस्ट-ए में उनके नाम पर 105 रन दर्ज हैं और उनका औसत 26.25 है। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 66 रन बनाए, औसत 13.20 का रहा।

सार्थक ने नवंबर 2018 में हैदराबाद के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। इससे पहले फरवरी 2017 में ऋषभ पंत की कप्तानी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ लिस्ट-ए डेब्यू और जनवरी 2016 में वडोदरा के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था।

अब सार्थक का फोकस अपने IPL डेब्यू पर रहेगा….और सभी की नजरें उनके प्रदर्शन पर होंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top