Nainital-Haldwani News

दुबई में शहर का नाम रोशन करेंगी हल्द्वानी की मिसेज


मिस्टर, मिस एंड मिसेस इंडिया ग्लोब 2019 का ऑडिशन सम्पन्न रेडविंग्स प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित मिस्टर, मिस एंड मिसेस इंडिया ग्लोब 2019 का ऑडिशन रविवार को कालाढुंगी,कुसुमखेड़ा, बिष्ट कॉम्प्लेक्स स्थित क्रेज़ी किचन में सम्पन्न हुआ।ऑडिशन में 30 प्रतिभागी मिस्टर एंड मिस में जयपुर के ग्रैंड फिनाले के लिए जो सितंबर में होगा और 5 मिसेस मोनिका शर्मा, अदिति केसरवानी, ज्योति बजेठा, प्रियंका और दामिनी कपूर 22 जून को दुबई में होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित किये गये।

कार्यक्रम का उद्घाटन हल्द्वानी के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला,बिशिष्ट अतिथि एक नई दिशा के अध्यक्ष विजय पाल,अपराध अनुसंधान विभाग के संयुंक्त निदेशक,फोरेंसिक कुमाऊँ परिक्षेत्र डॉ दयाल शरण जी दयाल शरण,रेनू शरण, क्रेज़ी किचन के निदेशक नागेंद्र सिंह ढेला, किशोरबिष्ट, पर्वत प्रेरणा की निदेशक भावना पाठक, दैनिक जागरण के पूर्व सम्पादक रवि शंकर शर्मा,के वी एम पब्लिक स्कूल लामाचौर की प्रधानाचार्या रश्मि शर्मा, मैजिक डस्ट के डायरेक्टर अभिषेक खेड़ा,आसू स्पोर्ट्स की निदेशक सुनीता अजय पांडे और रेडविंग्स प्रोडक्शन हाउस की उत्तराखंड डायरेक्टर हिमांशी बिष्ट वर्मा, डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर पूजा भोला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

Join-WhatsApp-Group

ऑडिशन के निर्णायक रेडविंग्स प्रोडक्शन हाउस के प्रबंध निदेशक रवि रंजन कुमार, क्रिएटिव डायरेक्टर अमर हिन्दी, फोटोग्राफी दीपक थापा,ब्रांड अम्बेसडर प्रियंका राजपूत, अडोनिया लेज़र एंड वैलनेस सेन्टर की डायरेक्टर डॉ पवलीन खुराना, फ्लाई विंग्स एयर होस्टेस अकादमी की निदेशक नेहा आर्या, मिस्टर कुमाऊं अशरफ अली रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन दीपिका जोशी ने किया।विंटेज अर्बन क्रू की निदेशक प्राची बिष्ट ने गणेश वंदना के साथ ढेर सारी प्रस्तुतियां अपने अकादमी के बच्चों के माध्यम से दी।

नटराज म्यूजिकल एंड इवेंट्स मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक भावेश पांडे और रविंद्र भाकुनी रब्बू ने पूरा इवेंट मैनेज किया।बैक स्टेज का सम्पूर्ण काम स्वाति मोदी और उभरते हुए मॉडल दिग्विजय सिंह ने किया।कार्यक्रम में जानीमानी अंतरास्ट्रीय कवित्री और बॉलीवुड अभिनेत्री मंजू पांडे उदिता, उत्तराखंड क्रांति दल की महिला अध्यक्ष काजल खत्री,हिडेन आई संस्था की सचिव आशा शुक्ला, सौहार्द जन सेवा समिति की अध्यक्ष विद्या मेहतोलिया, डॉ नीरज वार्ष्णेय,अमित भोला,पंखुड़िया के अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट, कौस्तुभ चंदोला,पवन पाठक, पवन कार्की,अंकुर शर्मा,गेमिंग जोन के जय बिष्ट, बिष्ट कॉम्प्लेक्स के मालिक मनीष बिष्ट, पेज3 थ्री पत्रिका के प्रबंध निदेशक पुनीत भसीन, इनफैक्ट मीडिया के लोकेश पांडे,जंगल फिएस्टा के महाप्रबंधक नरेंद्र सिंह नेगी,पारले जी कंपनी के कुमाऊं हेड अभिषेक शुक्ला इत्यादि लोग उपस्थित थे।

To Top