
IPL 2025: CSK VS LSG: MS DHONI:आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया। यह मैच महेंद्र सिंह धोनी की शानदार बल्लेबाज़ी की वजह से यादगार बन गया।
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में तीन गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की। टीम की यह जीत पूरी तरह धोनी की सूझबूझ और विस्फोटक बल्लेबाज़ी का नतीजा रही।
धोनी ने इस मुकाबले में नंबर सात पर बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 11 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए। उनकी इस तूफानी पारी में चार चौके और एक शानदार छक्का शामिल रहा। उन्होंने 236.36 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर चेन्नई को जीत की दहलीज पार करवाई।
इस जीत के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वे आईपीएल इतिहास में ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। इस मुकाबले के दिन धोनी की उम्र 43 साल और 282 दिन थी।
धोनी से पहले यह रिकॉर्ड प्रवीण तांबे के नाम था, जिन्होंने 2014 में दो बार 42 साल की उम्र के बाद ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता था। धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना आने वाले वक्त शायद ही संभव हो, क्योंकि 43 साल के खिलाड़ी को कोई अपनी टीम में शामिल करेगा इसकी कोई गारंटी नही है।
सबसे उम्रदराज ‘मैन ऑफ द मैच’ विजेता – आईपीएल इतिहास में:
43 साल 282 दिन – एमएस धोनी – बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स – 2025
42 साल 208 दिन – प्रवीण तांबे – बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – 2014
42 साल 198 दिन – प्रवीण तांबे – बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 2014
धोनी का यह प्रदर्शन न केवल क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यादगार रहेगा, बल्कि यह साबित करता है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है।






