कोर्ट ने बंद किया केस, नाना पाटेकर को मिली राहत
2018 में अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर मुंबई की एक अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस मामले को बंद कर दिया है और तनुश्री दत्ता की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने केस को आगे बढ़ाने की मांग की थी।

पुलिस जांच रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट का फैसला
कोर्ट ने पुलिस की जांच रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए कहा कि शिकायत में दिए गए आधारों पर किसी के खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया जा सकता। साथ ही, यह भी पाया गया कि यह मामला 2008 की घटना से जुड़ा है, जो कानूनन निर्धारित समय-सीमा को पार कर चुका है। इसलिए, 2018 में दर्ज की गई शिकायत पर अब कोई कानूनी कार्रवाई संभव नहीं है।
तनुश्री दत्ता का रिएक्शन
कोर्ट के इस फैसले के बाद तनुश्री दत्ता ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट शेयर किए, जिनमें दावा किया कि नाना पाटेकर और उनकी मैनेजमेंट टीम ने झूठी खबरें फैलाकर केस को बंद करवाने की साजिश रची। उन्होंने यह भी कहा कि उनका संघर्ष अभी खत्म नहीं हुआ है और मामला अब भी मुंबई पुलिस में दर्ज है।
क्या आगे बढ़ेगा मामला?
हालांकि कोर्ट ने इस केस को बंद करने का आदेश दिया है, लेकिन तनुश्री दत्ता का कहना है कि यह उनकी हार नहीं है। अब देखना होगा कि वह इस फैसले के खिलाफ आगे कोई कानूनी कदम उठाती हैं या नहीं।
