Dehradun News

उत्तराखंड में कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा, ब्लूटूथ संग पकड़ा गया मुन्ना भाई

SSCExamCheating
Ad

SSCExamCheating: DehradunPolice: BluetoothDevice: Uttarakhand News: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करने वाले एक अभ्यर्थी को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला महादेवी इंटर कॉलेज प्रांगण स्थित महादेव डिजिटल जोन परीक्षा केंद्र का है…जहाँ 12 से 30 नवंबर तक SSC की ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों की टायर-1 ऑनलाइन परीक्षा चल रही थी।

पुलिस के अनुसार अभ्यर्थी दीपक (हरियाणा निवासी) परीक्षा के दौरान बाथरूम जाने के बहाने कक्ष से बाहर गया और वापस लौटने पर उसकी चेकिंग की गई। जांच में उसके पास से ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि यह डिवाइस उसे परीक्षा केंद्र में सपोर्टिंग स्टाफ का कार्य कर रहे लकी सिंह ने उपलब्ध कराई थी…ताकि वह अपने साथी जैश से संपर्क कर नकल कर सके।

नगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप पंत ने कहा कि आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। भगवान दास की सूचना और तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस आरोपी दीपक से पूछताछ के आधार पर अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top