अल्मोड़ा: जिले के सोमेश्वर तहसील में शक के वजह से प्रधान के पति ने तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने उन पर गड़ासे से प्रहार किया। एक ग्रामीण की हालात नाजुक है और उसे अल्मोड़ा के बेस हॉस्पिटल से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपित प्रधानपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने ग्रामीण को बचाने के लिए आई मां व पत्नी पर भी वार कर घायल कर दिया।
मामला गुरुवार की सुबह करीब सात बजे का है। सल्लाखाड़ी गांव (ताकुला ब्लॉक) निवासी किशन राम अपनी मां पनुली देवी व पत्नी विमला देवी के साथ बैठा था। गांव की प्रधान का पति लक्ष्मण राम गड़ासा लेकर पहुंचा और बिना कुछ बोले ताबड़तोड़ प्रहार करने लग गया। किशन राम ने खुद के साथ मां व पत्नी को बचाने के प्रयास किया तो प्रधानपति ने उसकी गर्दन व सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिए। ज्यादा खून बहने की वजह से किशन मौके पर ही गिर गया।
पुलिस के मुताबिक प्रधानपति को किशन राम के पुत्र पर उसकी पत्नी से प्रेमप्रसंग का शक था। घायल किशन राम को अल्मोड़ा से हल्द्वानी एसटीएच में रेफर कर दिया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। उसकी मां पनुली देवी का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। वहीं पत्नी के सिर पर भी गंभीर चोट है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि किशन राम की हालत सीरियस है। मुकदमा दर्ज कर प्रधानपति लक्ष्मण राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। उसके बाद ही वास्तविक कारण सामने आ सकेंगे।
पिछले कुछ वक्त से उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में अपराधिक घटनाएं बड़ी है। शक व एक तरफा प्यार के मामलों ने सभी को हैरान किया है जो बिल्कुल भी अच्छे संकेत नहीं हैं।