
Mussoorie : NewYear2026 : Tourism : TrafficPlan : Hotels : PoliceSafety : DehradunToMussoorie : UttarakhandNews : नए साल और 31 दिसंबर के जश्न को लेकर मसूरी पूरी तरह तैयार है। शहर के होटलों और दुकानों को सजाया गया है और पर्यटकों के लिए विशेष पैकेज भी तैयार किए गए हैं। मनोरंजन के लिए गीत-संगीत की व्यवस्था की गई है।
सैलानियों को ट्रैफिक जाम में फंसने से बचाने के लिए देहरादून से मसूरी जाने वाले रूट में बदलाव किया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि नए साल पर दूसरे प्रदेशों से बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं….इसलिए ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है।
सीओ मसूरी मनोज असवाल ने कहा कि शहर में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। सभी डायवर्जन और महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस मौजूद रहेगी। बड़े वाहनों को किंग्रेग पर खड़ा किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर शटल सेवा भी शुरू की जाएगी। नए साल की रात देर तक पुलिस गश्त करेगी और हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि होटलों में एडवांस बुकिंग फिलहाल 50% है, जबकि बड़े और स्टार कैटेगरी के होटलों में लगभग 60% बुकिंग हो चुकी है।
मसूरी में पार्किंग स्थल
पिक्चर पैलेस, लंढौर रोड, कैम्प्टी टैक्सी स्टैंड, टाउनहॉल के नीचे, किंग्रेग, मसूरी स्थित होटल, अटल उद्यान रोड, मैसानिक लॉज बस अड्डा, विकास होटल पार्किंग कुलड़ी, गज्जी बैंड।
देहरादून में पार्किंग स्थल
रेंजर्स ग्राउंड, परेड ग्राउंड, पुराना रोडवेज बस अड्डा, काबुल हाउस, कनक चौक मल्टीलेवल पार्किंग, एमडीडीए पार्किंग घंटाघर के पास, राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स तहसील चौक के पास।






