Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन,पत्रकार राजीव प्रताप को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन भी करेंगे

Ad

Uttarakhand: Haldwani: Rajeev Pratap: उत्तरकाशी जनपद के जोशियाड़ा बैराज से सोमवार को वरिष्ठ पत्रकार राजीव प्रताप का शव बरामद होने के बाद पूरे पत्रकार जगत में गहरा आक्रोश फैल गया है। राजीव प्रताप पिछले दस दिनों से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता थे। अचानक उनकी इस तरह से मौत हो जाना कई सवाल खड़े कर रहा है।

बताया जा रहा है कि राजीव प्रताप लगातार डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से क्षेत्रीय स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर कर रहे थे। उनकी बेबाक पत्रकारिता और खुलासों ने कई प्रभावशाली लोगों को कटघरे में खड़ा किया था। ऐसे में उनकी संदिग्ध मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पत्रकार समाज मान रहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लगातार आवाज उठाना ही उनके लिए खतरा साबित हुआ।

घटना के बाद हल्द्वानी में बड़ी संख्या में पत्रकार साथी सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और सरकार से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपकर साफ कहा कि अगर जल्द ही निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा।

पत्रकारों का कहना है कि यह सिर्फ एक व्यक्ति की मौत नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक आवाज पर प्रहार है। अगर सच लिखने वाले और भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले सुरक्षित नहीं हैं, तो समाज के सामने गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा।

अब देखना होगा कि राज्य सरकार इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाती है और क्या पत्रकार राजीव प्रताप को न्याय मिल पाता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top