Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी नगर निगम को नहीं दिया कूड़ा उठान का शुल्क, नगर आयुक्त ने 68 नाम सार्वजनिक कर दिए


हल्द्वानी: नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त आईएएस विशाल मिश्रा ने एक बार फिर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए यूजर चार्ज न देने वाले भवन स्वामियों और संस्थाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने 68 ऐसे लोगों के खिलाफ आरसी काटने के आदेश दिए हैं जिन्होंने लंबे समय से नगर निगम का यूजर चार्ज नहीं जमा किया है। नगर आयुक्त ने बताया कि यह कदम नगर निगम की वित्तीय स्थिति और कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए लिया गया है, क्योंकि स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का यूजर चार्ज जमा करना अनिवार्य है।

विशाल मिश्रा ने बताया कि कई संस्थाएं और भवन स्वामी दो साल से भी अधिक समय से यूजर चार्ज नहीं दे रहे थे। उन्होंने शहरवासियों से एक बार फिर अपील की कि वे शहर की स्वच्छता और विकास में योगदान देने के लिए यूजर चार्ज समय पर अदा करें, क्योंकि जो इसे न देंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Join-WhatsApp-Group
To Top