नैनीताल:आजकल बच्चे माता-पिता से बड़ी-बड़ी मांगे करते हैं। उन्हें किसी भी हालत में अपने मांग पूरी करने की जिद होती है। कभी माता-पिता मांग पूरी कर देते है तो कभी वो मना कर देते है। नैनीताल में एक छोटे से मना को युवक ने अपनी जान पर ला दिया। युवक अपने पिता से स्कूटी की मांग कर रहा था। युवक दसवी कक्षा में पढ़ता है और पिता ने स्कूटी देने से इंकार कर दिया। परिवार ने युवक से कहा था कि वो अभी 18 साल का नहीं हुआ और बालिग होने पर वो उसे स्कूटी दिला देंगे।
मगर छात्र ने दूसरे छात्रों का हवाला देकर युवक ने स्कूटी की जिद की तो अभिभावकों ने डांट दिया। शनिवार रात करीब नौ बजे डांठ से क्रोधित होकर किशोर से जहरीला पदार्थ गटक लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों में हड़कंप मच गया, रात में ही तत्काल उसे बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर रात में कोतवाली के एसआइ पूरन सिंह मर्तोलिया अस्पताल पहुंचे और परिजनों से जानकारी जुटाई। समय से इलाज मिलने पर उसकी जान बच गई और उसका परिवार उसे घर ले गया।