हल्द्वानी: चकलुवा स्थित मलकानी क्रिकेट ग्राउण्ड में स्पोट्स स्कूल फाउन्डेसन(SSPF) के तत्वाधान में राज्य स्तरीय अंडर-16 बालक वर्ग में क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथे दिन दो मैच खेले गये। प्रथम मैच नैनीताल और अल्मोड़ा के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर नैनीताल बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
नैनीताल जिले की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाये।नैनीताल की ओर हृदयांश 44 रन और रोहित खनी ने 37 रनों का योगदान दिया। अल्मोड़ा की ओर से गौरव, तुषार,तनुस ने 1-1विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्मोड़ा की टीम ने 38 रन पर ढेर हो गयी और मुकाबला नैनीताल को 127 रनों से जीत हासिल की। नैनीताल आरूष मलकानी ने 4, गौरव ने 3 और अमित 2 विकेट लिये।
दिन का दूसरा मैच चमोली और पिथौरागढ़ के मध्य खेला गया। चमोली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी कर निर्धारित ओवर में 63/10 बनाये। धीरज रावत ने सर्वाधिक 28 रन बनाये।पिथौरागढ़ के चन्द्र मोहन और लक्ष्य ने 3-3 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए पिथौरागढ़ ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया।
पिथौरागढ़ की ओर से कमल ने सर्वाधिक 48 रनों का योगदान दिया। दोनों मैच क्रमशः25-25 ओवर के खेले गये। इस अवसर पर स्टेट कॉर्डिनेटर उमेश जोशी, जिला कॉर्डिनेटर दानसिंह कन्याल, दानसिंह भण्डारी, धीरेन डालाकोटी, पूर्वी डालाकोटी, विनय जोशी,महेन्द्र बिष्ट, हेमन्त जोशी, गिरीश मलकानी आदि उपस्थित थे।