भवाली: नीरज जोशी: पहाड़ों में स्कूलों से बंदरों के आतंक की घटना हमेशा सामने आती रही हैं। इन दिनों भवाली डीवीटो स्कूल में बंदरों द्वारा बच्चों को काटने का मामला सामने आया हैं। एक माह में तीन बच्चों को बंदरों द्वारा काटने की घटना हो चुकी है, जिससे बच्चों में बंदरों का भय बना हुआ है। आपकों बता दें विगत एक साल से स्कूल के आसपास बंदरों के होने से बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्कूल प्रबंधक द्वारा लिखित में डीएम नैनीताल व डीएफओ को भी बंदरो के आतंक के बारे में सूचित किया गया था। उसके बावजूद विभागों द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नही की गई। बंदरों के आतंक से पूरा विद्यालय प्रबंधक सकते में है। डीवीटो स्कूल प्रधानाचार्य वायलट डिसुजा बताती है कि एक साल से बंदरों के आतंक से विद्यालय परेशान हैं। कई बार बच्चों को आते जाते बंदरो ने काट लिया है। कुछ दिनों पहले स्कूल स्टाफ को भी बंदरो ने काट लिया था।
https://youtu.be/QZ4kAeUHMek
अभिभावकों को भी बंदर आते जाते रास्ते मे झपट लेते हैं, जिससे विद्यालय की कार्यशेली प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग, नगर पालिका डीएम ऑफिस को लिखित में कई बार बंदरों के आतंक की सूचना दी गई लेकिन विभागों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लगता है विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार हैं उसके बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी। साथ ही वन क्षेत्राराधिकारी मुकुल चंद्र शर्मा ने कहा कि पहले स्कूल में बंदरों के लिए पिंजरे लगाए गए थे। अभी स्टाफ अन्य कामों में व्यस्त हैं। नगर पालिका को भी हमारे द्वारा अवगत कराया गया था लेकिन पालिका ने कोई कार्रवाई नही की। विभाग कर्मचारी अग्नि समन ड्यूटी में हैं।उनके आतेे ही एक दो दिन के भीतर पिंजरे लगवा दिए जाएंगे।