
Ramnagar: Bus: Accident: रविवार देर रात से जारी मूसलाधार बारिश के चलते रामनगर और आसपास के क्षेत्रों में बरसाती नाले उफान पर हैं। इसी बीच सोमवार सुबह रामनगर से धनगढ़ी की ओर जा रही एक निजी यात्री बस में सवारियां बैठी हुई थीं। बताया जा रहा है कि धनगढ़ी के पास एक बरसाती नाला पार करते समय बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए।
बस नियंत्रण से बाहर होकर उन बाइक सवारों से जा टकराई, जो नाले का जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे थे। वहां मौजूद कई लोग भी इस हादसे की चपेट में आ गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर और अस्पताल में पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।






