Nainital-Haldwani News

इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में दिखेगा नैनीताल जिले का दम, कैंप के लिए खिलाड़ियों का चयन


नैनीताल: राजधानी देहरादून में होने वाली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए नैनीताल जिला टीम का चयन हो गया है। इस टीम में चयनकर्ताओं ने कैंप के लिए 32 खिलाड़ियों की सूची जारी की है। इन खिलाड़ियों को 1 जून व 2 जून को होने वाले कैंप के लिए भुलाया गया है जिसके बाद 15 संभावित टीम का चयन कर प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। कैंप के लिए चयनित खिलाड़ियों को मलकानी क्रिकेट ग्राउंड में रिपोर्टिंग देनी होगी जिसके लिए सुबह 8 बजे का वक्त रखा गया है।

Image result for cricket

बता दें कि उत्तरांचल क्रिकेट संघ द्वारा सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में होने वाली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बीते सप्ताह ट्रायल लिया गया था जिसके आधार पर खिलाड़ियों को कैंप में बुलाया गया है। इस दौरान दो अभ्यास मैच भी रखे गए है जो खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने से पहले काफी सहायक साबित होगा। कैंप के लिए नैनीताल जिले के रामनगर, हल्द्वानी,नैनीताल व कालाढूंगी के खिलाड़ियों को बुलाया गया है। इस लिस्ट में कुछ अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी बुलाया गया है जिन्हे इस कैंप का अनुभव आने वाले टूर्नामेंट में मिल सकता है।

Join-WhatsApp-Group

चयनियत खिलाड़ियों के नाम:मोहम्मद इकरार,गौरव छिमवाल,विनय कुमार, करन फर्तियाल हिमिक खुल्बे, सौरभ रावत (नैनीताल) सौरभ रावत (हल्द्वानी), दिवेंद्र कुंवर,सनीब सिद्दिकी,किशोर भंडारी, कुशाग्र पांडे , रोहित फुलारा,सैयद रियान, अभिषेक आर्य,पारस मेहरा, सचिन कुनौजिया, आशुतोष आर्य, विवेक बिष्ट, मंयक चौहान, रचित अग्रवाल,संजीव सिंह, अजय नेगी, प्रभाकर नैनवाल,दिपेश जोशी,अमन भट्ट,तुषार पांडे, राहुल सिंह कम्याल, विनय जोशी, अखिलेश नेगी,मुकेश शर्मा।

Image may contain: 1 person

नैनीताल जिला क्रिकेट संघ के सचिव रंजीत बिष्ट ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप के लिए अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी शामिल किया है। इस सीजन में जिला स्तर की गई क्रिकेट टूर्नामेंट होने वाले है और हम चाहते है कि खिलाड़ियों को सीनियर खिलाड़ियों से सीखने का मौका मिले। अतिरिक्त खिलाड़ियों की लिस्ट में गौरव दानी,गौतम बिष्ट,अटल पलडिया, करन रावत, सार्थक बिष्ट,राहुल मेहरा, अर्जुन आर्य,रोशन आर्य और अभिषेक बिष्ट को शामिल किया गया है। सचिव रंजीत बिष्ट ने बताया कि कैंप 1 जून व 2 दून को मलकानी क्रिकेट ग्राउंड में लगेगा। खिलाड़ियों के बीच होने वाले मैच अभ्यास मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के बाद कोच इंदर जैठा, दान सिंह भंडारी, महेंद्र बिष्ट और दान सिंह कन्याल की चयन समिति टीम के 15 खिलाड़ियों का चयन करेंगी जो देहरादून में जिला नैनीताल का प्रतिनिद्धव करेंगे।

To Top