देहरादून: एसडीजी इंडिया इंडेक्स रैंकिंग 2023-24 में उत्तराखण्ड ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
नीति आयोग द्वारा जारी एसडीजी इंडिया इंडेक्स रैंकिंग 2023-24 में उत्तराखण्ड राज्य ने 79 अंकों के साथ पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि से राज्य ने सतत् विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है। राज्य सरकार को आगामी समय में भी इस रैंकिंग को बनाए रखने के लिए और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है।

जनपदवार एसडीजी रैंकिंग में नैनीताल ने हासिल किया पहला स्थान
सीपीपीजीजी द्वारा 2023-24 के लिए जारी जनपदवार एसडीजी रैंकिंग में नैनीताल जनपद ने 80 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडे को जनपद का पुरस्कार प्रदान किया।
यह सफलता जनपदों में प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के उद्देश्य से किए गए प्रयासों का परिणाम है, जिसमें सीपीपीजीजी और नियोजन विभाग द्वारा जनपदवार एसडीजी रैंकिंग तैयार की गई है।
