हल्द्वानी :शनिवार को नैनीताल जिले में मौसम विभाग की की गई भविष्यवाणी सही साबित हुई और लगभग पूरे दिन बारिश हुई है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन भी हुआ है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था और इसके बाद से पुलिस फोर्स ने अपनी चौकसी को बढ़ा दिया है।
इस बीच पुलिस ने अपडेट दिया है कि कालाढूंगी से नैनीताल मोटर मार्ग को सुरक्षा कारणों की वजह से बंद कर दिया गया है। कालाढूंगी से घटगड के पास मलवा आने से मार्ग बाधित है। मंगोली से कालाढूंगी जाने वाले मार्ग मे भी मलवा आ गया है। पुलिस ने आपदा सूचना हेतु जिला नियंत्रण केंद्र के नंबर भी साझा किए हैं। इसके अलावा लोगों से अपील की गई है कि वह अनावश्यक यात्रा करने से बचें।