भीमताल: नीरज जोशी: पहाड़ों में रोजगार केवल एक पर्यटन पर ही निर्भर हैं। साल भर पर्यटन से जुड़े व्यापारी सैलानियों के आने का इंतजार करते हैं। भवाली में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए नगर पालिका ने तैयारियां शुरू कर दी है। पालिका चाहता है कि भवाली की स्वच्छ तस्वीर को सैलानियों के सामने पेश की जाए जिससे वो शहर की अच्छी तस्वीर अपने साथ लेकर जाएंगे।
https://youtu.be/FJ_n6AZKk-k
पर्यटन सीजन को देखते हुए जहाँ पर्यटन व्यव्सायी उत्साहित है तो वहीं नगर पालिका भवाली ने भी आने वालें पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिये तैयारी शुरु कर दी है। नगर पालिका विशेष सफाई अभियान चलाकर जहाँ नगर की सफाई करेगी, वहीं नगर की जीवन दायनी शिप्रा नदी की भी सफाई की जाएगी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ईश्वर सिंह रावत का कहना है कि नगर पालिका ने आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए नैनीताल रोड में विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ किया है। वहीं भविष्य में अन्य वार्डो के अलावा नगर की शिप्रा नदी को भी साफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से हमारे नगर की अच्छी छवि लोगों के तक पहुंचेगी। पर्यटक अपनी यादों के साथ भवाली की स्वच्छ तस्वीर को अपने साथ ले जाएंगे और दूसरों को भी इस बारे में बताएंगे।