Nainital-Haldwani News

नैनीताल मेें शराब का पैग महिला को पड़ा भारी, हंगामा करने पर पुलिस करेगी कार्रवाई


हल्द्वानीः बड़े शहरों से कई बार खबरे मिलती है कि महिला ने शराब पीकर हंगामा कड़ा कर दिया। पर अब देवभूमि से भी कई ऐसे मामले सामने आ रहे है, जो देवभूमि की संस्कृति पर असर डाल रहे है। कुछ ऐसा ही मामला नैनीताल में सामने आया है जहाँ बुधवार की शाम को महिला ने शराब पीकर काफी उत्पात मचाया। दरअसल बुधवार की शाम 6 बजे शराब के नशे महिला गांधी चौक पहुच गई और काफी हगांमा किया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुच गई । महिला पुलिस कर्मी ने शराब के नशे में धुत महिला को बहुत समझाया पर महिला ने एक ना सुनी।  

साहस होम्योपैथिक की ये टिप्स मानसिक रोग से दिलाएगी निजात

बुधवार की शाम पुलिस को जानकारी मिली की एक महिला गांधी चौक पर शराब के नशे में हंगामा कर रही है, जिसके बाद एसओ तल्लीताल राहुल राठी महिला पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। शराब के नशे में धुत महिला ने किसी की नहीं सुनी, जिसके बाद पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया। पुलिस जानकारी में पता चला कि महिला हरिद्वार की रहने वाली है और उसकी पति हल्द्वानी का है। दोनों की बिच कुछ पारिवारिक विवाद हो गया था और महिला ने गुस्से में शराब पी कर काफी हंगामा किया। पुलिस ने मेडिकल के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।महिला के शराब के नशे में होने और हगांमा करने पर कई लोगों को परेशानी हुई। अभी फिल्हाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि महिला ने शराब कब पी और जहां से लाकर पी। महिला के साथ उसका 10 साल का बच्चा भी है। यह सोचने वाली बात है कि माता-पिता के झगडे में बच्चे का ध्यान कौन देगा ?यह भी सोचने वाली बात है कि बच्चे के भविष्य में इन सबसे क्या असर पड़ेगा ? यह भी सोचने वाली बात है कि ऐसी क्या परेशानी हो गई थी कि घर का झगड़ा सड़क तक आ गया। 

Join-WhatsApp-Group
To Top