Nainital-Haldwani News

किसकी लगी नजर जो सातताल व भीमताल से पर्यटकों ने मोड़ लिया मुंह, परेशान है व्यवसायी


भीमताल: नीरज जोशी: उत्तराखंड हमेशा से पर्यटकों की पहली पसंद रहा है। प्रकृति की गोद मे बसे उत्तराखंड में कई ऐसे स्थान हैं जो लोगो को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। जिन्हें पर्यटक आनंद लेने गर्मियों के दौरान हर वर्ष पहाड़ों में आते हैं। ऐसे स्थानों की लिस्ट में भीमताल व सातताल भी हैं, जिसकी सुंदर छवि को निहारने का पर्यटक मौका नही छोड़ते। लेकिन इस बार मामला थोड़ा निराशा की ओर लेजा रहा है। इस बार मई का आधा महीना बीत जाने के बावजूद पर्यटक यहां नहीं पहुँच रहे हैं। ये स्थिति पर्यटक व्यवसाइयों के लिए सोचने का विषय बना हुआ है। भीमताल के सातताल में जहां मई आते ही पर्यटकों की खासा भीड़ देखने को मिलती थी इस बार नाम मात्र सैलानियों के पहुंचने से व्यापारियों मे निराशा की झलक साफ दिखाई दे रही हैं।

Related image

सातताल जो अपनी सुदंरता के लिए समूचे उत्तराखंड में जाना जाता हैं जिसकी सातो तालों की सुंदरता को देखने के लिए लोग दूर दराज से अपने परिवार के साथ गर्मि आते ही यहां पहुँचते थे। इस बार यहाँ पर्यटकों के इंतजार में सब सुना पड़ा है। जिससे यहाँ के पर्यटन व्यवसाइयों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। स्थानीय व्यवसायी गौरव पाड़े बताते हैं कि इस बार गर्मियों में मौसम खराब होने से पर्यटक पहाड़ो में आने से डर रहा हैं। आधी तूफान के चलते इस सीजन में पर्यटन नही पहुँच रहा हैं जो व्यवसायी सिर्फ पर्यटन पर निर्भर हैं ,उन्हें इस बार ज्यादा नुकसान होगा। उन्होंने बिगड़ते मौसम को भी इसका एक कारण बताया।

Join-WhatsApp-Group

https://youtu.be/bWwbZrum7EE

वहीं बोट चालक प्रियांशु ने बताया कि सरकार ने पर्यटकों को लुभाने के लिए कई कार्निवल किये लेकिन उसका कोई असर यहाँ नही दिख रहा हैं। मौसम के खराब होने से पर्यटको में डर बना हुआ है जिसके चलते पर्यटक पहाड़ो में आने से कतरा रहा हैं।

To Top