Uttarakhand News

ट्रायल से पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य,उत्तराखंड में CAU ने जारी किया आदेश


हल्द्वानी: क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के दिशा निर्देश पर जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा अंडर-19 और ओपन पुरुष वर्ग में अकेडमी /स्कूल/क्लब के रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य कर दिया है। खिलाड़ियो के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रियां को जल्द पूरा किया जाएगा। इस बारे में जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि आगामी घरेलू सत्र के लिये सभी क्लब/अकेडमी/स्कूल के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 10 जनवरी तक खुली है। इसके लिए आप ऑनलाइन माध्यम भी चुन सकते हैं। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही इन टीमो के मध्य जिला लीग का आयोजन होगा।

एक क्लब/स्कूल/अकेडमी से 15 से 20 खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन करा सकते है। जिला एशोसिएशन से अनुमति मिलने के बाद इनकी रजिस्ट्रेशन फीस ऑन लाइन जमा होगी। जिला लीग के प्रदर्शन के आधार पर ही जिले की टीम का चयन होगा। कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के लिये www.cauttarakhand.tv लिंक पर जा सकते हैं। इसके अलावा नैनीताल जिले में मदद के लिये गजेंद्र रावत -8279334266 ,9761010888 से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि अंडर-16 व 14 टीम ट्रायल के आधार पर ही चयनित होगी। पंजीकृत क्लब व खिलाड़ियों को मान्यता प्राप्त चैंपियनशिप में हिस्सा लेना होगा। 

Join-WhatsApp-Group
To Top