नई दिल्ली: पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया के चलन से काफी चीजें सामने आती है। कोई भी चीज हो लोगों को अच्छे लगने तक वो वायरल हो जाती है। उत्तराखण्ड की बात करें तो कई युवाओं ने सोशल मीडिया व यूट्यूब के जरिए अपने नाम को ऊंचाई दी है। इससे ना केवल उनका नाम हुआ है बल्कि उत्तराखण्ड भी प्रतिभाओं की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर रहा है। सोशल मीडिया को मौजूदा वक्त का परफैेक्स प्लेटफॉर्म फॉर टैलेंट कहा जाए तो गलत नहीं होगा।
उत्तराखण्ड नैनीताल के रहने वाले नीतिन कक्कड़ का वीडियो लोगों को खूब पंसद आ रहा है। नीतिन एक रेडियो जॉकी है। उन्होंने रेडियो के अंदाज पर ही ये वीडियो बनाया है। जिसमें उन्होंने पहाड़ियों के स्टायल हो बड़े शानदार तरीके से बयां किया है। नीतिन ने वीडियो में बताया भी है कि इस तरह की गतिविधियां उन्हें अपने लोगों के करीब रखती हैं। नीतिन ने इस वीडियो को हैशटैग MAINPAHADI प्राउड टू भी एक पहाड़ी नाम दिया है। ये वीडियो काफी लोगों के पसंद आ रहा है।इस वीडियो में नीतिन कुछ इस तरह से अपनी बात को छोटी सी कविता स्टाइल में पेश कर रहे है।
जो अपनी हर बात पर बल लगाए वो पहाड़ी, जो 6 महीने पहले के किस्से को भी परसो बोले वो पहाड़ी कुछ इस तरह की लाइन बोलकर लोगों को भावुक कर रहे है। आप भी देखे ये वीडियो
https://www.facebook.com/radiowalanitin/videos/2001180123244894/