रामनगर: नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस बार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 128 ग्राम स्मैक बरामद की है। साथ में उनकी बाइक को भी सीज कर दिया है। खास बात यह है कि नैनीताल पुलिस ने इस सफलता के बाद फेसबुक पर पुष्पा फिल्म का जिक्र किया है।
दरअसल बीते दिन कोतवाली में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीरुमदारा चौकी प्रभारी भगवान सिंह महर पुलिस के साथ बीते रोज चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान काशीपुर की ओर से आ रहे दो बाइक सवारों को रोका गया। जब दोनों की तलाशी ली गई तो कुल 128 ग्राम स्मैक की बरामदगी हुई।
कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि स्मैक की कीमत चार लाख रुपए आंकी गई है। साथ ही उनकी बाइक संख्या यूके 18एन7633 को सीज कर दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान परवेज और मोहम्मद अनस, निवासी मोहल्ला नत्था जसपुर के रूप में हुई है जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति से स्मैक खरीदी गई थी और रामनगर में जिन लोगों को डिलीवरी देनी थी, उनके नाम सामने आए हैं जांच चल रही है।
इस घटना के बाद नैनीताल पुलिस ने फेसबुक पर जानकारी दी। नैनीताल पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा स्मैक तस्करों ने अपनाया बहुचर्चित पुष्पा फिल्म का तरीका। दरअसल दोनों आरोपी मोटरसाइकिल सीट के नीचे 128 ग्राम स्मैक को छुपा कर ले जा रहे थे। इसके साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों की फोटो पोस्ट की है और लिखा है तस्कर शायद भूल गए कि नैनीताल पुलिस ने भी पुष्पा फिल्म देखी है। फेसबुक की यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है।