रामनगर: लॉकडाउन में साइबर अपराध के मामलों में काफी तेजी आई है। आजकल हैकर्स आम लोगों को अलग-अलग तरीके से ठग रहे हैं। इन सब मामलों में अंकुश लगाने के लिए हमें खुद ही जागरूक होना होगा। रामनगर कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने के मामले में झारखंड के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अपर पुलिस अधीक्षक डाॅक्टर जगदीश चंद्र ने मामले को खुलासा किया। उन्होंने कहा कि आदर्श नगर निवासी मोहम्मद सुहेल ने 24 जनवरी को पुलिस को तहरीर दी थी। इस दौरान सुहेल ने कहा था कि एक व्यक्ति जिसने अपना नाम अरमान और पैसों की दिक्कत बताकर घर से रुपए मंगाने की बात कही।
इस दौरान रहम खाकर उन्होंने अपना पेटीएम खाता नंबर दे दिया। जिसमें इस अज्ञात व्यक्ति ने पांच-पांच करके 10,000 रुपए पेटीएम से मंगाए। वहीं 27 जनवरी को इस अज्ञात व्यक्ति ने 10,000 भी उसे प्राप्त कर लिए। जिसके बाद 28 जनवरी को रेवड़ियां थाने से व्यक्ति का फोन आया। इस दौरान उसने कहा कि तुमने उसके साथ धोखाधड़ी कर उसके खाते से 10,000 निकाले और पैसे वापस देने की बात कहते हुए रिपोर्ट लिखाने की बात कही। जिसके बाद जब सुहेल को पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है तो उन्होंने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड पहुंचने वाले सैलानियों को बस में मिलेगा फाइव स्टार होटल का आनंद
यह भी पढ़े:कोरोना को हराता उत्तराखंड, 86 लोग ठीक हुए, किसी भी जिले में नहीं है कंटेनमेंट जोन
पुलिस ने मामले में संज्ञान लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने इस मामले में विक्की मंडल निवासी घाघरा थाना सारथ जिला देवघर झारखंड को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी की ओर से पिछले लंबे समय से रामनगर में रहकर लोगों से इस प्रकार की ठगी की जा रही थी।
साथ ही अब तक यह युवक 4 से 5 लाख रुपए ठग चुका है। यह युवक लोगों को फोन कर उनसे उनके बैंक वह फाइनेंस से संबंध की जानकारी लेने के साथ ही उन्हें अपने जाल में फंसा कर अपने खाते में पैसे डलवाने के साथ ही ठगी करता था।
यह भी पढ़े:देवभूमि की बेटियां किसी से कम नहीं,पिथौरागढ़ की दीया का बैंगलोर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब में चयन
यह भी पढ़े:लक्ष्मण झूला क्षेत्र में अश्लील हरकत करते पकड़ा गया बाबा, युवती निकली बच्चे की मां