Nainital-Haldwani News

नैनीताल पुलिस SP गिरिजा शंकर पांडे को “राष्ट्रपति पुलिस पदक”, पूरी लिस्ट देखें…


हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) के जवानों ने समय समय पर अपने मजबूत व्यक्तित्व का परिचय देकर लोगों का दिल जीता है। खासकर कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस ने मित्र पुलिस (Uttarakhand police friend police in corona lockdown period) होने के सभी कर्तव्यों को पूरा करते हुए जनसेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की थी। उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर प्रदेशवासियों को गौरव के पल दिए हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तराखंड पुलिस के छह अफसरों को विशिष्ट पदक दिए जाने की घोषणा हुई है। इनमें नैनीताल पुलिस के गिरिजा शंकर पांडे को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा।

विशिष्ट सेवाओं के लिए “राष्ट्रपति पुलिस पदक”

Join-WhatsApp-Group

गिरिजा शंकर पांडे, पुलिस अधीक्षक पुलिस दूरसंचार, जनपद नैनीताल

सराहनीय सेवा के लिए “पुलिस पदक”

कमल सिंह पवार, पुलिस उपाधीक्षक, एसडीआरएफ उत्तराखंड

विजय थापा, पुलिस उपाधीक्षक, उत्तराखंड हाईकोर्ट सुरक्षा नैनीताल

विजेंद्र दत्त डोभाल, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल

शुक्रलाल, दल नायक, 31 वीं वाहिनी पीएसी, रुद्रपुर

पूरन चंद्र पंत, उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी नागरिक पुलिस सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार (Uttarakhand DGP Ashok Kumar congratulated officers) ने पदक पाने वाले सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को इस मौके पर बधाई दी है। नैनीताल पुलिस और संपूर्ण रूप से उत्तराखंड पुलिस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर वर्ष भारतीय सेना, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एस‌एसबी आदि में तैनात सभी राज्यों के क‌ई जवानों को राष्ट्रपति सम्मानों से नवाजा जाता है।

To Top