
Haldwani: Mobile: Stolen: Police: नए साल से पहले नैनीताल पुलिस ने आम नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए उनकी खोई हुई खुशियां लौटा दीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में पुलिस की मोबाइल ऐप सेल ने 206 गुमशुदा मोबाइल फोन खोज निकाले। बरामद किए गए इन मोबाइल फोनों की कुल अनुमानित कीमत करीब 33 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने सभी मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे। लंबे समय बाद अपने कीमती मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरों पर संतोष और खुशी साफ दिखाई दी। कई लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नवंबर और दिसंबर में दर्ज शिकायतों के आधार पर मोबाइल ऐप सेल ने आईएमईआई नंबर और सीईआईआर पोर्टल की सहायता से मोबाइल फोनों को ट्रैक किया। इस अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल समेत उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से मोबाइल बरामद किए गए। एसएसपी ने कहा कि पुलिस आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत है और भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।






