Nainital-Haldwani News

कामयाबी: स्मार्ट नैनीताल की पुलिस ने खोज निकाले 160 स्मार्टफोन, लाखों में कीमत


हल्द्वानी:मौजूदा दौर में मोबाइल का इस्तेमाल इतना बड़ गया है कि लोग पर्सनल चीजे भी रखने लगे है जो मोबाइल खोने की स्थिति में उन्हें परेशान करता है। जिले में खोए हुए फोन मिली शिकायत पर एक्शन लेते हुए नैनीताल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिले के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के निर्देश पर मोबाइल रिकवरी के लिए चले अभियान पर रिकवरी सेल को बड़ी कामयाबी मिली है।

स्मार्ट पुलिसिंग के लिए पहचान बना रही नैनीताल पुलिस ने 160 स्मार्ट फोन बरामद किए हैं।मोबाइल रिकवर के मामले में ये आंकड़ा पूरे प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा है। फोन खोने के विषय में पुलिस को शिकायत मिली थी जिसके रिकवरी मुहिम चलाई गई। बताया जा रहा है कि बरामद किये गए मोबाइल की कीमत 13 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया सेल ने अब तक 400 से अधिक मोबाइल किये है।

Join-WhatsApp-Group

शैमफॉर्ड का लक्ष्य , बच्चे आज सिखेंगे और भविष्य में उसे कर समाज को उदाहरण देंगे

 

खबर के मुताबिक एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को जिले भर से मोबाइल खोने/चोरी होने की लिखित और ऑन लाइन शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके बाद कार्यवायी करते हुए नैनीताल पुलिस ने शिकायतो के आधार पर 2100 मोबाइल फोनों के आईएमआईआई नम्बरों को सर्विलासं पर लगाया गया।

पुलिस ने मुरादाबाद,रामपुर,बिजनौर,बरेली,बदाॅयू,पीलीभीत तथा लखनऊ से माह के दौरान 160 विभिन्न कम्पनियो के मोबाइल फोन्स जिनकी कीमती लगभग 13,83200 रुपये की आंकी जा रही है।

हल्द्वानी प्रकाश डेंटल टिप्स: दांतों से जुड़ी कई परेशानी का इलाज है कॉस्मेटिक फिलिंग

मोबाइल एप्प सेल जनपद नैनीताल ने उत्तराखण्ड मोबाईल एप्प में अब तक सबसे अधिक 160 मोबाइल रिकवर किये गये है। तथा पुलिस मोबाइल एप सेल हल्द्वानी जनपद नैनीताल द्वारा 400 से अधिक मोबाईल फोन रिकवर किये गये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा मोबाईल रिकवर किये गयी टीम को 2500 रुपये का नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

रिकवर हुए मोबाइल की लिस्ट

1 सैमसंग 36 342000
2 जिओनी 05 72000
3 एम0आई0 17 194000
4 ओपो 15 169000
5 विवो 15 166000
6 एप्पल 02 100000
7 कूल पैड 03 36000
8 लिनोवो 09 100000
9 माइक्रोमैक्स 11 96000
10 मोटो 05 72000
11 सोनी 01 22000
12 लावा 04 36000
13 इन्टैक्स 02 16000
14 नोकिया 03 33000
15 लाइफ 03 26000
16 कोमियो 01 8000
17 आईटेल 01 8000
18 इन्फोकस 01 8000
19 लीटीवी 01 10000
20 एचटीसी 02 24000
योग 137 1383200

तथा 23 मोबाईल जिनकी शिकायत मा0 मुख्यमंत्री के समाधान पोर्टल के माध्यम एवं थाना स्तर उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी महोदय के द्वारा सम्बन्धित को पूर्व में वापस किये गये।

पुलिस टीम –
1- दिनेश पन्त ,एसओजी प्रभारी मय टीम
2- हेड कॉस्टेबल सतेन्द्र गंगोला, एसओजी,हल्द्वानी
3- कॉस्टेबल रणवीर सिंह,मोबाइल एप
4- कॉस्टेबल अशोक रावत मोबाइल एप
5- कॉस्टेबल चन्दन सिंह, मोबाइल एप
6- कॉस्टेबल सुरेन्द्र रौतेला,मोबाइल एप

 

इससे पहले अप्रैल में नैनीताल पुलिस ने 54 मोबाइल फोन बरामद किए थे, जिनकी कीमत करीब 5.31 लाख रुपये आंकी गई थी। वही साल की शुरुआत में नैनीताल पुलिस को विभिन्न कंपनियों के लगभग 175 मोबाइल बरामद हुए थे।मौजूदा वक्त में मोबाइल लोगों की जीवन का महत्वपूर्ण वस्तु बन चुका है। लोग अपने स्मार्टफोन पर जरूरी डाटा भी रखने लगे है। खोने और चोरी होने की स्थिति में डाटा का गलत इस्तेमाल होने का डर लोगों को लगता है। जिले में इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए एसएसपी जन्मेयजय खंडूरी ने साल 2016 में उत्तराखंड पुलिस मोबाइल एप्प के जरिए मोबाइल खोजने का अभियान शुरू किया।

 

 

To Top