Nainital-Haldwani News

धूप के साथ आई अच्छी खबर, पर्यटकों के लिए खोल दिए गए नैनीताल जिले के ये रास्ते

धूप के साथ आई अच्छी खबर, पर्यटकों के लिए खोल दिए गए नैनीताल जिले के ये रास्ते

नैनीताल: जिले में पुलिस ने तबाही के बीच बेहतरीन काम किया है। खुद नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने फ्रंट से लीड करते हुए लोगों को आफत से बचाया। मगर अभी भी बहुत से पर्यटक नैनीताल जिले में फंसे हुए हैं। दरअसल बारीश की चेतावनी के बीच पुलिस ने हर पर्यटक से सुरक्षित जगहों पर ही रुकने की अपील की थी।

लेकिन बुधवार सुबह से जिले भर में मौसम सही होने से कुछ राहत मिली है। धूप भी खिल गई है। कुछ मार्ग भी खुल गए हैं। इसलिए नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों के गंतव्य तक जाने के लिए ताजा अपडेट जारी किए है। पुलिस ने ऐसे मार्गों को सकाझा किया जिनसे होते हुए अपनी मंजिल तक जाया जा सकता है। साथ ही ऐसे मार्ग भी अपडेट में शामिल हैं जो अभी भी पूर्ण रूप से बंद हैं।

Join-WhatsApp-Group

खुले हैं ये रास्ते

1. नैनीताल में फंसे एवं रुके हुए यात्री कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं

2. भवाली में फंसे हुये पर्यटक/यात्री भीमताल से होते हुए वाया हल्द्वानी से अपने गंतव्य को जा सकते हैं

3. गेठिया में फंसे हुए यात्री/ पर्यटक बाया भवाली होते हुए भीमताल से हल्द्वानी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं

बंद हैं ये रास्ते

1. नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग मड-हाउस ज्योलीकोट के पास मुख्य मार्ग बहे जाने से यातायात पूर्ण रूप से बाधित है

2. रामनगर से गार्जिया-अल्मोड़ा मार्ग धनगढ़ी रामनगर नाले में पानी के उफान के कारण बंद है

3. भवाली से अल्मोड़ा मार्ग खैरना के पास मलवा आने से बंद है

4. हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग गौला पुल की एप्रेचिंग साइड का बडा हिस्सा गोला में बहने से अवरूद्ध है

5. काठगोदाम से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग शेरनाला में पानी के तेज बहाव के कारण अवरूद्ध है

6. भीमताल से पदमपुरी मार्ग विनायक के पास मलवा आने से अवरूद्ध है

7. नैनीताल रूसी बाईपास के पास मलवा आने से रूसी बाईपास सुखाताल की और मार्ग बंद है

8. खैरना से बेतालघाट मार्ग अवरूद्व है

To Top