Anuj Rawat: Ramnagar: Cricket:IPL 2025: Gujarat Titans: आईपीएल 2025 सीजन के लिए हो रही नीलामी का पहला दिन काफी रोमांचक भरा रहा क्योंकि अनकैप्ड खिलाड़ियों पर टीमों ने भरोसा जताया। उत्तराखंड के ऋषभ पंत, आर्यन जुयाल और आकाश मधवाल के अलावा नैनीताल रामनगर के रहने वाले अनुज रावत तीसरी बार आईपीएल टीम का हिस्सा बने हैं।
2025 सीजन के लिए गुजरात टाइटंस ने उन्हें 30 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है। इससे पहले अनुज 2020 और 2021 में राजस्थान रॉयल्स और 2022,23 और 24 सीजन में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं, उनके पास आईपीएल के 24 मुकाबला का अनुभव है।
अनुज रावत का प्रदर्शन दिल्ली प्रीमियर लीग में भी शानदार रहा था। वहीं वो लंबे वक्त से दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में भी शिरकत कर रहे हैं। अनुज के बल्ले से अब तक घरेलू क्रिकेट में तीन शतक और 14 अर्धशतक निकल चुका है। बता दें कि अनुज रावत भारतीय अंडर-19 टीम के लिए भी कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि आईपीएल में अनुज रावत के आंकड़े कुछ खास नहीं रहे हैं। इस बार अनुज रावत की कोशिश रहेगी कि मिले मौके को भुनाया और अपने क्रिकेट करियर को नई उड़ान दी जाए।