Regional News

नैनीताल से आ रही कार गहरी खाई में गिरी , एक की मौत, 2 आईसीयू में भर्ती


हल्द्वानी: नैनीताल से आ रही कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। कार रूसी बाइपास 100 फीट खाई में जा गिरी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद  कार सवारों को खाई से बाहर निकाला गया। कार में सवार तीन लोग सवार थे।

खबर के अनुसार गाड़ी ऑल्टो का ( संख्या यूके 18 एफ 9001) से बाजपुर बरहैनी निवासी दीपू कुंवर, दीपक दानु व संजू सिंह नैनीताल घूमने आए थे और वापस लौट रहे थे। इसी बीच रूसी बाइपास पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे के बाद तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग व पुलिस की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया और हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घटना करीब तीन बजे की है। हादसे में चालक दीपू कुंवर, दीपक दानु, संजू सिंह घायल हो गए। सूचना पर एसओ राहुल राठी, ज्योलिकोट चौकी प्रभारी दिनेश जोशी, शिवराज राणा और अन्य मौके पर पहुंचे।

Join-WhatsApp-Group

उन्होंने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सड़क से लाकर निजी वाहन से हल्द्वानी के निजी अस्पताल भेजा। जहां कार चला रहे दीपू उर्फ वीरेंद्र कुंवर की उपचार के दौरान मौत हो गई।वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक अन्य दो घायलों का इलाज चल रहा है और वो आईसीयू में भर्ती हैं। मृतक दीपू कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात थे और चार दिन पहले ही छुट्टियों पर घर आया था। बताया जा रहा है कि दीपू बरहैनी बाजपुर का रहनेे वाला था और वो अपने दो दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आया था। कार भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि दानू निवासी बरहैनी बाजपुर की थी।

To Top