Nainital-Haldwani News

नैनीताल में तीन दिन के लिए रोका गया रोपवे का संचालन

Photo - Nainital Tourism

नैनीताल: सरोवर नगरी में भीड़ इकट्ठा होने की बारी एक बार फिर आ गई है। गर्मियों का मौसम आते ही पर्यटकों की दौड़ नैनीताल को लगने लगी है। लेकिन अभी की बात करें तो नैनीताल आने वाले तमाम सैलानियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। नैनीताल में संचालित होने वाले रोपवे को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

कुमाऊं मंडल विकास निगम ने स्नोव्यू तक संचालित होने वाले रोपवे का संचालन तीन दिन के लिए रोक दिया है। जानकारी के अनुसार रोपवे की कुछ मरम्मत कराई जानी है। जिस वजह से केएमवीएन ने यह फैसला लिया है। बता दें कि अगले तीन दिनों तक सैलानी रोपवे का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे।

Join-WhatsApp-Group

कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक एपी वाजपेई ने जानकारी दी और बताया कि रोपवे की मरम्मत के दौरान इसे बंद रखा जाएगा। पांच अप्रैल से साथ अप्रैल तक रोपवे का संचालन स्थगित रहेगा। इसके बाद आठ अप्रैल से रोपवे को फिर से संचालन के लिए खोला जाएगा।

गौरतलब है कि नैनीताल आने वाले सैलानियों की भीड़ गर्मियों के सीजन में खासा बढ़ जाती है। गर्मियों की वैकेशन के समय दूसरे राज्य से पर्यटकों की भारी भीड़ नैनीताल आती है। स्नोव्यू से लेकर नैनीझील में नौकायन, एक-एक जगह और गतिविधि पर्यटकों को खूब भाती है। इस बार कोरोना गाइडलाइन में ढिलाई होने के बाद और भी पर्यटकों के आने की संभावना है।

To Top