Nainital-Haldwani News

इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप के लिए नैनीताल टीम का हुआ चयन, चंपावत से पहला मुकाबला


हल्द्वानी: देहरादून में चल रही इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट चैंपियशिप के लिए नैनीताल टीम का चयन हो गया है। इस टीम में जिले भर के 16 खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

बता दें कि इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट चैंपियशिप में 14 टीमें भाग ले रही है। नैनीताल को पहला मुकाबला चम्पावत के खिलाफ खेलना है, वहीं दूसरा मुकाबला चमोली के साथ है। नैनीताल टीम अपने अभियान की शुरूआत 11 जून से करेगी। नैनीताल टीम का चयन दो ट्रायल कैंप के अनुसार किया गया है जिसमें दो अभ्यास मैच भी खेले गए थे।नैनीताल टीम के कोच की भूमिका इंदर जैठा द्वारा निभाई जाएगी। टीम का चयन नैनीताल क्रिकेट संघ द्वारा किया गया है।

Join-WhatsApp-Group

टीम इस प्रकार है: देवेंद्र कुंवर, सौरभ रावत,किशोर भंडारी, प्रभाकर नैनवाल,करन फर्त्याल, दीपेश कुमार,रक्षित अग्रवार , संजीव सिंह,गौरव दानी, पृथ्वी गैरा,मोम्मद इकरार, विनय कुमार,सनीब सिद्दिकी, सौरभ रावत,सैयद रियान। इस टीम में दिग्शांशु नेगी,मंयक चौहान, कुशांग्र पांडे, अभिषेक आर्य और विवेक बिष्ट को अतिरिक्त खिलाड़ियों के तौर पर जगह दी गई है।

 

To Top