हल्द्वानी: रविवार को पूरे उत्तराखण्ड में निकाय चुनाव को लेकर मतदान हुआ। नैनीताल जिले में चुनाव को स्वच्छ तरीके से कराने के लिए डीएम विनोद कुमार सुमन और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी श्रीमान ने जनपद के समस्त संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो की सुरक्षा व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एसएसपी खंडूरी ने मल्लीताल/तल्लीताल/भवाली/भीमताल/काठगोदाम/हल्द्वानी/वनभूलपुरा/मुखानी एवं लालकुआं के ग्रामीण व नगरीय इलाकों का भ्रमण कर मतदान केंद्रों व पोलिंग बूथों में जाकर पुलिस कर्मियो की ड्यूटियों का निरीक्षण किया गया एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने, फर्जी वोट ना डालने देने, शांति व्यवस्था को भंग करने वाले प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने, निस्वार्थ एवं निष्पक्ष रुप से संपूर्ण मतदान प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु हिदायत दी गयी थी।
परिणाम स्वरूप जनपद नैनीताल के समस्त 07 निकाय क्षेत्रो (नैनीताल,भवाली,भीमताल, लालकुआ,हल्द्वानी,कालाढूंगी एवं रामनगर) में निष्पक्ष एवं सकुशल तरीके से संपन्न हुये। जनपद नैनीताल के चुनाव सैल से प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्त नगर निकाय क्षेत्रो का अनुमानित प्रतिशत निम्न प्रकार रहा। जिले भर में 301806 वोटर है!
नगर निकाय क्षेत्र
1. नैनीताल- 63. 81
2. भवाली- 71.76
3. भीमताल- 68.39
4. कालाढूंगी- 85.41
5. रामनगर – 72.68
6. लालकुआँ- 84. 21
7.हल्द्वानी- 65.79
https://youtu.be/i3Q00qtJrHI