भीमताल: नीरज जोशी: राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है। इस लिस्ट में राज्य में हवाई सेवा देना भी है। इससे पर्यटनों को राज्य के पर्यटक स्थल पर पहुंचने के लिए आसानी होगी। वैसे ये काम पहले ही हो जाना चाहिए था क्योंकि भीमताल,सातताल और नौकुचियाताल में 80 के दशक में बनाये गए हेलीपैड आज वीरान पड़े हैं जहां पर झाड़िया उग आई हैं।
गौरतलब हैं कि नौकुचियाताल में बने इस हेलीपैड से फायर सीजन के दौरान आग बुझाने के लिए एक हेलिकॉप्टर तैनात रहता था। लेकिन आज इन हेलीपैड का हाल बेहाल हो चुका है । स्थानीय लोगो के अनुसार हेलीराइड के लिए सरकार को नए हेलीपैड बनाने के बजाए खस्ता हाल हो चुके हेलीपैड को सुधारने की जरूरत है।
https://youtu.be/9bopNBeTd2Y
इस मामले में राज्य के वित्तमंत्री प्रकाश पंत का कहना है कि हेलीराइड जुलाई माह तक शुरू करने की तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है। देखना दिलचस्प होगा कि कब नैनीताल जिले को हैलीराइड की सौगात मिलती है।