पंचायत चुनाव की मतगणना सोमवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। राज्य भर से नतीजे सामने आ रहे हैं। नैनीताल जिले प्रधान पद के विजयी घोषित उम्मीदवार की सूची इस प्रकार है।
ओखलकांडा
तल्लाकांडा से गीता काण्डपाल पजैना से विजेता बिष्ट ढोलीगांव से कमल किशोर ने मीना जोशी को 39 वोट से हराया धारी से कौल से वीरेंद्र सिंह ने 15 वोट से हराया परबड़ा से किशन सिंह ने डिकर सिंह को 15 वोट से हराया सुनकिया से गंगा सिंह ने मदन सिंह डंगवाल को 13 वोट से हराया
कोटाबाग
घुघू सिगड़ी से मोहन सिंह ने प्रकाश को 75 वोट से हराया
बगड़ तल्ला से खीमानंद ने बहादुर सिंह को 51 वोट से हराया
बेतालघाट
चंद्रकोट से दीपा देवी ने पूजा को 48 वोट से हराया
हल्ड्यानी से सरीता जोशी ने मंजू देवी को 47 बोये से हराया
दिग्थरी से पुष्पा फर्त्याल ने सुनीता को 46 वोट से हराया
ढोलगाओं से सुनीता देवी ने कमला देवी को 125 वोट से हराया
मल्ला वरधो से त्रिभुवन सिंह ने तारा सिंह को 44 वोट से हराया
भीमताल उडुवा से इंद्रा देवी ने बसंती देवी को 28 वोट से हराया सोनगांव से लीलावती ने प्रेमा को 46 वोट से हराया पश्तोंला से खष्टी राघव ने कविता मेहरा को 18 वोट से हराया