Nainital-Haldwani News

नैनीताल के सैंकड़ों युवाओं का स्वरोजगार करने का सपना हुआ साकार, सभी को बधाई


नैनीताल के सैंकड़ों युवाओं का स्वरोजगार करने का सपना हुआ साकार, सभी को बधाई

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के सैकड़ों लोगों का आज स्वरोजगार करने का सपना सच हुआ है। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत अलग-अलग विकास खंडों के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हुए। पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए साक्षात्कार में हिस्सा ले रहे युवा खासा उत्साहित थे।

राम मंदिर निर्माण का पहला काम उत्तराखंड में शुरू हुआ, हरिद्वार है सच में खास

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने जानकारी दी कि मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में सोमवार सुबह 10:00 बजे से जिलेभर से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के आवेदन करने वाले 177 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार शुरू हुए। इसके लिए विकासखंड धारी, ओखलकांडा, रामगढ़, भीमताल, बेतालघाट, कोटाबाग, रामनगर, हल्द्वानी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम स्थापित किए गए थे।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 412 नए मामले, दो और जिलों में आंकड़ा 3 हजार पार

कुल 8 विकास खंडों में 177 आवेदन मिले थे जिसमें से 110 बेरोजगारों के लिए करोड़ों के लोन स्वीकृत किए गए जिसमें से 14 प्रवासी भी हैं। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, लीड बैंक अधिकारी पीएस जंगपांगी, उद्योग केंद्र से ओपी भट्ट , सुभाष चंद्र, और बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी डीएस सजवाण, बीके नेगी, सुरेंद्र कुमार, मंजू आर्य मौजूद रहे।

बीजेपी विधायक दुष्कर्म मामलाः महिला को लेकर सामने आया नया Update

To Top