हल्द्वानी: नैनीताल जिले में देर रात हुई बारिश की वजह से कुल 15 सड़के बंद हो गई है। लगातार हो रही बारिश की वजह से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले में कुल औसत 24.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। हल्द्वानी में हुई बारिश की वजह से कई जगह पर पानी जमा हो गया। इस वजह से सडकों ने तालाब की शक्ल ले ली। बारिश के चलते गौला और कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वहीं कई नाले उफान पर है।
हालांकि लोग खतरे को देखते हुए भी नालों को पार करने का प्रयास कर रहे हैं। जिले में कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जहां नाले में वाहन फंस गया यार फिर तेज बहाव के वजह से बह गया। नैनीताल पुलिस ने नदी और नालों के किनारे सेल्फी लेने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश जारी किए हैं।