नैनीताल: करनाल से नैनीताल घूमने आने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा रोडवेज ने नैनीताल के लिए डायरेक्ट बस सेवा शुरू करने का फैसला किया है। एक जुलाई से यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। नैनीताल के अलावा कोटद्वार के लिए भी बस का संचालन होगा। करनाल से शुरू हो रही बस सेवा नैनीताल और कोटद्वार से सटे शहरों की तरफ जाने वाले लोगों को राहत देगी।
इससे पहले नैनीताल और कोटद्वार जाने के लिए लोगों को दूसरे जिलों से बस का इंतजार करना पड़ता था जो काफी समस्या पैदा करता था। वहीं बस नहीं मिलने पर यात्रियों को निजी टैक्सी बुक करनी पड़ती थी। करनाल रोडवेज की ओर से इन दोनों अंतरराज्यीय मार्गों के लिए बस चलाने की तैयारी कर ली गई है। जानकारी के अनुसार करनाल रोडवेज के बेड़े में वर्तमान में 145 बसें हो चुकी हैं।
नैनीताल के लिए संचालित होने वाली बस बड़ौली, शामली, काशीपुर, रामनगर, हल्द्वानी और काठगोदाम होते हुए नैनीताल जाएगी। इस बस का संचालन करनाल के पुराने बस अड्डे से होगा। माना जा रहा है कि परमिट मिलने के बाद पहली जुलाई से बस सेवा देने लगेगी। इस पर रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि नैनीताल और कोटद्वार के लिए परमिट मिलने का इंतजार है। इसके बाद टिकट का मूल्य और वाया मार्ग तय किया जाएगा।