Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड: जिले में स्कूलों की छुट्टी का फर्जी आदेश वायरल हुआ


हल्द्वानी: जिले में बारिश के चलते स्कूलों की कई बार छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं। सोमवार को किया होगा इसकों लेकर नैनीताल जिले में कोई आदेश जारी नहीं किया गया लेकिन शरारती तत्वों ने एक फर्जी आदेश बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इसके बाद जिला सूचना कार्यालय से वायरल हो रहे आदेश पत्र को फर्जी बताया है।

फिलहाल अभी तक जिले में 14 अगस्त के लिए कोई छुट्टी का आदेश जारी नहीं हुआ है। उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पर्वतीय जिलों के हालात बेहद खराब है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 16 अगस्त तक का अलर्ट जारी किया है।

Join-WhatsApp-Group

प्रदेश के सात जिलों में मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के ओर से उत्तराखंड में 16 अगस्त तक पहाड़ी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। विभाग में देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिलों के लिए भारी से बहुत भारी अलर्ट जारी किया। हरिद्वार जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

To Top