नैनीताल:बात बढ़ी सरल सी है कि खुदा ने नूर बरसाया जिंदगी देकर और हम शोहरत माँग बैठे ,पर जब शोहरत मिली तब जिंदा तो थे पर जिंदगी चल बसी थी। और शोहरत और सपनों के पीछे भागते हुए जिंदगी काटने वाले तो फिर भी बहुत देखें हैं पर आज की भागमभाग जिंदगी में कई ऐसे हैं जो मौत के लिए भी उपर वाले की मर्जी तक का इंतजार नहीं करते। हाल ये ही की कब कौन थक कर जिंदगी से विदा ले कर चल दे इस बात का शायद ही कोई भरोसा है।
आम हो चले आत्महत्या के चलन के चलते आज एक और शख्स ने जिंदगी से हार मानली। खुर्पाताल के बजून गांव में आज शुक्रवार को तड़के सुबह एक व्यापारी ने फांसी का फंदा लगाकर अपना जीवन समाप्त कर दिया ।उसका शव घर के निकट ही एक पेड़ की डाल में लटका हुआ मिला। जानकारी के अनुसार खुर्पाताल के बजून गांव में सुबह तड़के चार बजे घर से लापता हुए व्यापारी ने घर के निकट एक पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। राजस्व पुलिस ने शव बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि व्यवसाई 45 वर्षीय लाल सिंह सिजवाली पुत्र जीवन सिंह सिजवाली की एक दुकान बजून व एक दुकान हल्द्वानी में है। मृतक काफी सम्पन्न बताया जा रहा है। वह पत्नी व दो बेटों के साथ रहते थे। वह तीन भाईयों में सबसे बड़े थे। शुक्रवार को लाल सिंह तडके चार बजे घर से कहीं चला गया था, लेकिन कुछ ही देर में उसका शव घर के निकट ही पेड़ पर लटका मिला। शव मिलने के बाद व्यापारी के घर में कोहराम मच गया। इस घटना के बाद सभी संबंधी सदमें में हैं । सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव कब्जे में ले लिया है। राजस्व पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।उन्होंने जल्द ही आत्महत्या के कारणों की पुष्टि करने का आश्वासन दिया है।